हिन्दी में कैसे लिखें?

Rate this post

English में टाइप करके हिन्दी कैसे लिखें?

आज मैं आपको हिन्दी में लिखने के लिए सबसे अच्छा तरीका शेयर करूँगा

वेबसाइटों पर हिन्दी में लिखने के लिए हिन्दी टाइपिंग की आवश्यकता नहीं है।

आप ऑनलाइन tool यूज़ करके हिन्दी में लिख सकते हो

 

गूगल इनपुट टूल्स (Google Input Tools) – मदद से आप अपनी पसंद की भाषा में लिख सकते हो

 




1. Google Input Toolsपर जाओ।

hindi me kaise likhe

 

2. टॅब मे इंग्लीश English select हॉंगा उसमे Hindi select करो ।

हिंदी में कैसे लिखें?

3. अब आप यहाँ इंग्लिश (English ) में टाइप करोंगे उसका हिन्दी में दिखाई देगा उस में से किसी को भी select कर सकते हो 

hindi me kaise likhe

जैसे की मेने यहाँ English में Google लिखा उसका गूगल, गूगले, गूगलीदिखाई देगा.

बस  किसी को भी select करके अपनी वेबसाइट, फेसबुक किसी पर भी copy एंड paste कर सकते हो

अन्य वेबसाइट:

क्विलपॅड (Quillpad)

कोई Question? ओर कुछकृपया Comment करें।

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये।

धन्यवाद

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.