Google par ID kaise banate hai ?

Google पर ID कैसे बनाते है
5/5 - (1 vote)

Google पर ID कैसे बनाते है ?

Gmail क्या है ?

Gmail जीमेल (उच्चारण जी–मेल) गूगल द्वारा एक नि: शुल्क वेब–आधारित ई–मेल सेवा है.

संदेशों के लिए 2 GB गीगाबाइट storage प्रदान करता है।





Gmail पर अकाउंट कैसे बनाए ?

खाता बनाने के लिए:

1. www.gmail.com पर जाओ।

2. Create account पर क्लिक करो ।

First step to create google account

 

3. साइनअप फॉर्म दिखाई देगा सूचना अनुसार, आवश्यक जानकारी, जैसे आपका नाम, जन्मतिथि और सभी Details दर्ज करें

google par id banana

 

सभी जानकारी भरने के बाद:
I agree to the Google Terms of Service and Privacy Policy
चेक बॉक्स चयन कर के Next step Button पर क्लिक करे ।

google par id kaise banaye

 

4. आपका खाता बन जाएगा, और गूगल में आपका स्वागत है प्रदर्शित होगा
अब 
Get Stated 
पर क्लिक करे ।

google par id banana

 

 

5. आपका Gmail ID तैयार है ।

Gmail  क्या है ?

 

 

सूचना: आपका मोबाइल नंबर verify करने का option आए तो sms ओर call द्वारा Gmail ID verify करे ।

 

कोई Question? ओर कुछकृपया Comment करें।

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये।

धन्यवाद

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.